प्लेटफॉर्म टिकट हुआ सस्ता

भारत में कोरोना का प्रकोप (corona outbreak) कम हो गया। ऐसे में रेलवे ने तमाम पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। हाल ही में रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों (special trains) को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) के दाम कम करने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। ये आदेश 25 नवंबर से लागू है।