
आज सुबह राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गीता कॉलोनी (Geeta Colony) में फैक्ट्री (factory) में भीषण आग (fierce fire) लग गई। जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री कपड़ा का है। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो हुई। आग की सूचना सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर दमकल विभाग को मिली। यह आग तीन मंजिला मकान पर लगी थी। आग लगने के कारण इलाके में अफरा-तफरा फैल गई और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर 5 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की गई। करीब 1 घंटे की महनत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन जब फैक्ट्री में जब सर्च अभियान चलाया गया तो दमकल कर्मियों को एक जला हुआ शव भी मिला।
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय मृतक संजू फैक्ट्री में काम करता था और शराब और सिगरेट पीने का आदि भी था। पुलिस के मुताबिक, सिगरेट पीने के दौरान किसी कपड़े में आग लग गई और फिर वह आग काबू से बाहर हो गई। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।