‘बिग बॉस 15’ में राखी सावंत लेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

टेलीवीजन शो ‘बिग बॉस 15’ (bigg boss 15) दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रहा है। ‘बिग बॉस 15’ (bigg boss 15) की ताजा खबर यह है कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक वाइल्ड कार्ड (wild card entry) प्रतियोगी के रूप में शो में प्रवेश कर रही हैं। बेशक, चैनल ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ‘बिग बॉस’ के ओपनिंग सीजन में अपनी हरकतों से देश का ध्यान खींचने वाली राखी को रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharya) के साथ घर में एंट्री की तैयारी के चलते क्वारंटाइन किया गया है। राखी के लिए ‘बिग बॉस’ का घर परिचित क्षेत्र है, क्योंकि वह पिछले सीजन में एक चैलेंजर और फाइनलिस्ट के रूप में इसका हिस्सा रही थीं।