दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश 26 नवंबर तक रहेगा प्रतिबंधित

राजधानी दिल्ली (Delhi) में ट्रकों का प्रवेश 26 नवंबर तक प्रतिबंधित की गई है। दिल्ली सरकार (Delhi government) के सभी दफ्तर और कॉरपोरेशन 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ्तरों और प्रतिष्ठानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम करवाएं ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम से कम हो।

केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 21 नवंबर तक दिल्ली के अंदर ट्रकों की प्रवेश को प्रतिबंधित करने और सरकारी दफ्तरों को बंद करके वर्क फ्रॉम होम के लिए निर्देश दिए थे। दिल्ली सरकार ने उन सभी निर्देशों का पालन करने के बाद, अब अपनी तरफ से प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के मुताबिक, अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।