
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के शैक्षणिक सत्र 2021-22 (Academic Session 2021-22) के नए सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। डीयू से एफिलेटेड कॉलेज (affiliated college) बंद हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कॉलेज खुलने से पहले रैगिंग (ragging) के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। रैगिंग के मामलों को मॉनिटर करने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की जाएगी। रैगिंग रोकने के लिए डीयू एफएम स्टेशन से पुलिस अधिकारी, प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी और डीन स्टूडेंट वेलफेयर जानकारी देंगे।
हर कॉलेज के बाहर और डीयू के समूचे हिस्से में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। कैंपस में अन्य स्थानों के साथ ही पुलिस संवेदनशील जगहों पर भी नजर रहेगी। किसी भी स्टूडेंट के साथ जाति, लिंग, धर्म के आधार पर उत्पीड़न न हो, इस बात का विशेष ध्यान स्क्वॉड को रखना होगा। छात्र आगर कॉलेज आते है तो उसे आईडी कार्ड दिखाने पर ही कॉलेज में प्रवेश मिलेगी। कॉलेज और हॉस्टल में औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है।