भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हारया, श्रृंखला की अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला (series) अपने नाम कर ली है। इस श्रृंखला में भारत 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की अर्धशतकीय पारियों और हर्षल पटेल के दो विकेट की मदद से भारत ने 16 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने इसके बाद मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की अहम पारियों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।