
देश की राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में हवा अब भी ‘बेहद खराब’ है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 था। ऊपर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिन धुंध छाई रहेगी, तापमान गिरेगा। हालांकि आईएमडी (IMD) के अनुसार, नवंबर में शीत लहर चलने की संभावना नहीं है मगर बादल जरूर छाए रहेंगे।
21 नवंबर से बादल छंट जाएंगे और आसमान साफ हो जाएगा। हवाओं की रफ्तार बढ़कर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी। 24 नवंबर से हवाओं में फिर कमी आएगी। जिसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है और पहली बार नवंबर में प्रदूषण का स्तर 300 के नीचे आने की पूरी संभावना है।