
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में कल सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) का कमांडर असफाक अहमद (asfaq ahmed) बताया जा रहा है। अन्य आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों को कल सूचना मिली थी कि कुलगाम जिले के पोम्मबई और गोपालपोरा गांवों में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद दोनों स्थानों पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए। इसमें एक आतंकी की शिनाख्त टीआरएफ कमांडर असफाक अहमद के रूप में हुई है।