
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें आईसीसी ने क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वह अनिल कुंबले (Anil Kumble) का स्थान लेंगे। जो नौ साल तक इस पद पर रहे। कुंबले तीन-तीन साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके थे। अब वह इस पद पर इससे ज्यादा समय तक नहीं रह सकते थे। कुंबले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नजदीकी रहे हैं वह भी भारत के टेस्ट कप्तान रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति खेल की परिस्थितियों और नियमों की देखरेख करती है।
आपको बता दें कि सौरभ गांगुली न केवल इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं। पश्चिम बंगाल के रहने वाले सौरभ गांगुली महान भारतीय क्रिकेटरों में शुमार रहे हैं और भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों में से भी एक रहे हैं।