
दिवाली (Diwali) के 8 दिन बाद भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के शहरों की हवा जहलीरी (air poison) हो रही है। दक्षिणी राज्यों को जहां लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सुबह-सुबह धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है।
प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने रखने वाली संस्था सफर ने अगले तीन दिन स्थिति और गंभीर होने की चेतावनी दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी। आज प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी। कल जहां दिल्ली का एक्यूआई 462 दर्ज किया गया था, वहीं आज एक्यूआई (AQI) 541 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने रखने वाली संस्था सफर ने *हानिकारक हवा के स्तर की चेतावनी दी है। आने वाले तीन दिनों में पीएम 10 का स्तर 606 तक जा सकता है।