जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षबलों और आतंकियों की मुठभेड़, 2 आतंकी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षबलो ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इसकी जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदन (HM) के जिला कमांडर सिराज मोलवी और यावर भट के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं। तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकियों  के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।