
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ने से हवा जहरीली हो रही है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली के आसमान में स्मॉग यानी धुंध की चादर छाई हुई है। यहां वायु गुणवत्ता आज भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह गहरी धुंध नजर आई। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले दो दिनों ने यहां स्थिति में बहुत बदलाव के आसार नहीं हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी, घुटन, गले और नाक में खराश, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। वहीं, स्मॉग के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग मौसम केन्द्र में दृश्यता का स्तर 800 मीटर था।