
आज सुबह राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में एक कर्मचारी का शव मिला है। यहां के वेस्ट विंग में स्थित एक चेंबर में शव पाया गया। शव की पहचान बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एक अस्थायी सदस्य मनोज (Member Manoj) के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 वर्षीय थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। शुरुआती जांच के अनुसार, मनोज शराब पीने का आदी था और टीबी का मरीज था। पास में रखे कूड़ादान में खून की उल्टी की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।