मंत्री किरण रिजिजू का हेलिकॉप्टर मंगलवार को कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतारा गया.किरण रिजिजू और उनके साथ हेलिकॉप्टर में जा रहे सभी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं.गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रिजिजू आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा के लिए दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जा रहे थे.
गाजियाबाद के आसपास पायलट को हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी के संकेत दिखाई दिये. इस पर पायलट ने बिना समय गंवाये हेलिकॉप्टर को वायुसेना के निकटवर्ती हिंडन हवाई अड्डे पर उतार दिया.