राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में कल एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जहाँ एक कार बाइक सवारों को कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घटना तब हुई जब कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बासनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) घायलों से मिलने एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि एक 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है।

सीएम गहलोत ने मृतकों के लिए दुख व्यक्त करते हुए घटना को दुखद बताया और कहा कि पहली प्राथमिकता घायलों को उचित इलाज मुहैया कराना है। इसके अलावा जिला प्रशासन नियमानुसार जो भी राहत की जरूरत होगी वह देगी।