सिएरा लिओन की राजधानी में बड़ा हादसा, 99 की मौत

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन (Sierra Leone) की राजधानी फ्री टाउन (free town) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेल टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया। जहाँ तेल टैंकर में हुए भीषण धमाके में 99 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। केंद्रीय राज्य मुर्दाघर के प्रबंधक ने कहा कि विस्फोट के बाद उसे 99 शव मिले हैं। राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने पीड़ितों को तुरंत मदद की अपील की है। देश के उपस्वास्थ्य मंत्री अमारा जंबाई ने सिर्फ इतना बताया है कि राजधानी के अस्पतालों और क्लीनिकों में 100 से ज्यादा लोग इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। सिएरा लियोन की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (NDMA) के संचार निदेशक मोहम्मद लमराने बाह ने कहा, धमाके में कई लोग घायल हैं जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।