उत्तर-प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

आज उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के यमुना एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा (expressway horrific road accident) हो गया। एकसप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बस पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस के रेलिंग तोड़कर दूसरी सड़क पर गई और कार को तेज टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों के साथ बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह घायलों में तीन बेहद गंभीर हैं जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। कहा जा रहा है कि, बस ड्राइवर को नींद आने के बाद यह हादसा हुआ।  पुलिस मामले की जाँच कर रही है।