![petrol](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/07/petrol-696x464.jpg)
देशभर में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। दो दिन के बाद आज ईंधन (fuel) की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल ₹107.94 प्रति लीटर और डीजल ₹96.67 प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुँच गया।
वही मुंबई में पेट्रोल ₹113.76 और डीजल ₹104.71 प्रति लीटर पर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा ₹116.58 प्रति लीटर पर और डीजल ₹105.97 प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल ₹111.60 और डीजल ₹103.25 प्रति लीटर है।