
दिल्ली डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर दिल्ली में डेंगू के 283 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या एक हजार को पार गई है। वहीं, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अब मलेरिया के 154 और चिकनगुनिया के 73 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के तेजी से बढ़ते मामलों से हालात अब चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों की माने तो दिल्ली में अब तक कुल 1,006 डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। बीते सप्ताह में कुल आंकड़ों में बहुत तेजी के साथ मरीजों की हुई भर्ती रिकॉर्ड की गई है।