
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पुरानी सीमापुरी (Old Seemapuri) इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ एक इमारत में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस को आज सुबह चार बजे इमारत में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद वह दमकल की गाड़ियों संग मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, चारों मृतक एक परिवार से थे। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग के तीसरे माले पर होरीलाल का परिवार रहता था। शास्त्री भवन में चपरासी होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायर होना था। उनकी पत्नी रीना एमसीडी में स्वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। बेटा आशू बेरोजगार था जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। शवों को जीटीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।