मुंबई के रिहायशी इमारत में लगी आग

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Rajdhani Mumbai) में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, किसी के घायल होने की खबर नही है। इस आग के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग को बुझाने का काम जारी है। कई दमकल की गाड़ियां वहां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आग 19 वीं मंजिल में लगी है। यह इमारत 60 मंजिला है।

इस घटना की एक वीडियो सामने आई है। इसमें एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता नजर आ रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें होने की बात कही जा रही है। ऐसे में चिंता इस बात की है कि यदि आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।