
मुंबई ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तेजी से कार्रवाई कर रही है। आज एनसीबी ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के घर पर छापेमारी की है। अनन्या पांडे के जिस घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है वो मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थिति है। आपको बता दें कि एनसीबी ने छापेमारी ड्रग्स मामले में जारी जांच को लेकर की है। इसके साथ ही अनन्या पांडे को समन भी जारी किया गया है। अनन्या पांडे से पूछताछ की जा रही है। उनका फोन भी जब्त कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी बांद्रा में एक्ट्रेस के पाली हिल स्थित घर पर हुई। हाल ही में मुंबई में एक क्रूज पार्टी का भंडाफोड़ करने के ड्रग्स मामलों में जांच को तेज कर दिया था।