
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के चलते हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु हुई। ऐसे में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों के परिजनों को कई प्रकार के आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ा। ऐसे परिवार वालों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को अफसरों के साथ हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अफसरों को निर्देश जारी करते हुए मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश जारी करते हुए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के परिजनों का ध्यान रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संवेदनशीलता के साथ अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते ऐसे परिजनों को अब राहत एवं सहयोग स्वरूप 50 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।