झारखंड के धनबाद-रांची हाइवे पर भीषण सड़क हादसा

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद-रांची हाइवे (Dhanbad-Ranchi Highway) पर भीषण सड़क3 हादसा हुआ है। यह हादसा रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी के निकट आज सुबह हुआ। रामगढ़-बोकारो राजमार्ग संख्या-23 पर कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत जलने से मौत हो गई। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

जानकारी के मूताबिक यह बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और कार रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस धूं-धूंकर जलने लगा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।