
अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल शाम सीरियल बम धमाका (serial bomb blast) हो गया। इस बम धमाकों में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई है और करीब 140 लोग से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए हैं। धमाकों में मारे गए बाकी 60 लोगों के अफगान नागरिक होने का अनुमान है।
काबुल एयरपोर्ट पर हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। आईएस (IS) ने अपने टेलीग्राम चैनल के जरिए दावा किया है कि एयरपोर्ट पर हुए हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) का हाथ है। इस्लामिक स्टेट खुरासान ने कहा है कि यह एक आत्मघाती हम था। इससे पहले अमरिकी रक्षा विभाग ने हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के होने की संभावना व्यक्त की थी।