
बॉलिवुड़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। मगर उनके प्रशंसक अब भी उन्हें दिल से याद करते हैं। हाल में सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का ध्यान अचानक सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक अकाउंट पर गया है जिसके बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। दरअसल अचानक सुशांत के फेसबुक प्रोफाइल की पिक्चर (DP Change) बदल गई है और यह फैन्स ने नोटिस कर लिया।
सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का सोशल मीडिया पर ध्यान गया कि एक-दो दिन पहले सुशांत की डीपी को चेंज किया गया। इस बात को काफी फैन्स ने नोटिस कर लिया। प्रोफाइल पिक्चर के चेंज होने के बाद फैन्स के रिऐक्शंस आने शुरू हो गए। कुछ लोग जहां सुशांत की तस्वीर देख इमोशनल हो गए हैं वहीं कुछ का कहना है कि सुशांत ने खुद ऐसा किया है।