
देश में कोरोना (corona) के मामलों कमी आई है। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,23,93,286 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 3,15,97,982 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 3,61,340 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 375 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,964 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.54 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.12 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गई है। देश में अब तक 57.61 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।