
राजस्थान के जालौर (Jalore) जिले में भीषण हादसा हो गया है। जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र में कल पानी की टंकी की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने से उसमें दबकर एक तीन साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जालोर में पानी की टंकी के निर्माण के दौरान मिट्टी ढहने से हुए हादसे में चार श्रमिकों और एक बच्ची की मौत बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।