फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने एक बार फिर रसोई गैस (kitchen gas) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के लिए आपको ₹25 और ज्यादा चुकाने होंगे। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम ₹859.5 हो गया है। आपको बता दें कि एलपीजी की नई कीमत सोमवार की रात से ही लागू हो गई है।

बढ़ी हुई कीमत के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब ₹886 में, मुंबई में ₹859.5 में और लखनऊ में  ₹897.5 का हो गया है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की ही तरह 19 किलो के कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम मे भी ₹68 की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम बढ़कर ₹1,618 हो गया है।