
आज सुबह उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ एक प्राइवेट बस (private bus) असम से दिल्ली जा रही हादसे का शिकार हो गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ये बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से कुछ यात्रियों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ यात्रियों को सैफई भी रेफर किया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर है बताई जा रही है। आशंका यह जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। बता दें, बस में करीब 50 लोग सवार थे और सभी लोग दिल्ली जा रहे थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।