अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी कब्जे के बाद से स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। उधर काबुल हवाई अड्डा (air port) पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई है। इस भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को बीच-बीच में हवा में गोलीबारी करनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी (President Ashraf Ghani) देश से भागते समय अपने साथ चार कारें और हेलिकॉप्टर में कैश भरकर ले गए हैं। दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में हालात को लेकर आपातकाली बैठक बुलाई है।