![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/08/6-696x464.jpg)
टीवी का मशहूर रियलीटी शो (famous reality show) ‘इंडियन आइडल 12′ (Indian Idol 12) को इस सीजन का विजेता मिल गया है। कल उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इंडियन आइडल 12’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं विनर की ट्रॉफी के साथ पवनदीप को ₹25 लाख और एक लग्जरी कार भी मिली।
आपको बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले में 6 हारथियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फिनाले में पवनदीप ने अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया को मात देकर आखिरकार बाजी मार ली। पवनदीप लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जीत की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।