उत्तर-प्रदेश के चित्रकूट में सड़क हादसा

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा झांसी-मिर्जापुर (Jhansi-Mirzapur) राष्ट्रीय राजमार्ग के मऊ थाना अंतर्गत हटवा गांव के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक चालक समेत उसकी मां की मौत हो गई। मृतक की पत्नी घायल हो गई। उसे प्रयागराज रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कल देर शाम को लौरी गांव के शंभूपुर मजरा निवासी कबूले उर्फ कामता (40) बाइक से पत्नी राजकुमारी (36) व मां लौंगी देवी (65) के साथ मऊ से निमंत्रण में शामिल होकर अपने गांव जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग के हटवा गांव की नदी के पास लालता रोड की ओर से तेज गति से आई अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों छिटककर सड़क पर जा गिरे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।