
कोरोना वायरस (corona virus) महामारी की तीसरी लहर (third wave) की आशंका के बीच मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, घाटकोपर में रहने वाली एक 63 वर्षीय महिला बीते 21 जुलाई को कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित हुई थी, जिसके बाद 27 जुलाई को महिला ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि इस महिला ने वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुकी थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से होने वाली यह दूसरी मौत है। इससे पहले बीते 13 जून को रत्नागिरी जिल में एक 80 वर्षीय महिला की मौत भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हुई थी।