
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से सफर करना और भी आसान हो जाएगा। दिल्ली में यात्रियों के लिए आज से नई फीडर बसें (feeder buses) शुरू की जा रही हैं। फिलहाल 25 बसों को ट्रायल के तौर पर आज से 2 रूट्स पर उतारा जा रहा है। सारी फीडर बसें इलेक्ट्रिक है और खास सुविधाओं से लैस हैं। इनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ, पैनिक बटन, जीपीएस लगा होगा। बसों में कंडक्टर नहीं होगा यानी य सारी बसें बिना कंडक्टर के होंगी। इसके अलावा यात्री केवल इन बसों में मेट्रो स्मार्ट कार्ड का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल इसमें कैश भुगतान करने की सुविधा नहीं होगी।