हिमाचल भूस्खलन में अब-तक15 की मौत, 20 अब भी लापता

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले (Kinnaur district) में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बस का मलबा आज सुबह बरामद कर लिया गया। बचाव दल ने यह जानकारी दी। इस आपदा में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 अन्य अभी भी लापता हैं। मलबे से ढके 200 मीटर के दायरे में फंसे 20 से अधिक लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान जारी है।

आपको बता दें कि मंगलवार को भूस्खलन में एक ट्रक, एक राज्य रोडवेज बस और अन्य वाहन दब गए, जो राज्य की राजधानी से लगभग 180 किलोमीटर दूर निगुलसारी के पास शिमला-रेकांग पियो राजमार्ग के एक हिस्से पर थे।