न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भागीदारी को आज उसके क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही कोरोना में कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए उप महाद्वीप के दौरे और टी20 विश्व कप के लिए अलग अलग टीमें चुनी हैं।
न्यूजीलैंड की पहली पसंद की टीम की अगुवाई केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे जो टी20 विश्व कप के बाद भारत का दौरा करेगी। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की एक अन्य टीम सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगी, क्योंकि इसी दौरान 19 सितंबर से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे।