
गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार से आती बेकाबू ट्रक सड़क (truck road) किनारे बनी झुग्गियों में घुस गई और उसमें सो रहे करीब 10 लोगों को रौंद दिया। 8 की मौके पर मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 5 पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक अमरेली से महुआ की ओर जा रहा था। तभी सावरकुंडला के पास ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।