जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम के मोचवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आज बडगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मारा गिराया। उसके पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है। इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।