देश में टेलीकॉम कंपनियों ने अब सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ एसएमएस सुविधा को किया बंद

भारत में टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) ने अब सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ एसएमएस (SMS) की सुविधा देना बंद कर दिया है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई (Reliance Jio, Airtel and Vi) में से किसी भी कंपनी के पास ₹100 से कम कीमत के कॉलिंग और डेटा प्लान में एसएमएस लाभ उपलब्ध नहीं हैं। पहले सभी कंपनियां फ्री एसएमएस की सुविधा दे रही थीं, हालांकि अब एंट्री-लेवल प्लान अपडेट किए जाने के बाद से इसे हटा लिया गया है। यह सस्ता रिचार्ज (100 से कम कीमत वाला) कराने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ा झटका होगा। दरअसल, MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) से लेकर UPI जैसी सर्विस के लिए एसएमएस की जरूरत पड़ती ही है, जिसके लिए इन ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होंगे।