जम्मू-कश्मीर के सांबा में 3 जगह दिखे पाकिस्‍तानी ड्रोन

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर तीन अलग-अलग स्‍थानों पर संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन (Pakistani Drones) मंडराते दिखे है। भारतीय बलों (Indian forces) की ओर से गोलियां चलाए जाने के बाद यह गायब हो गए। संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में कल रात एक ही समय पर देखे गए है। जिन इलाकों में संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन को मंडराते देखा गया, वे संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्‍ठानों वाले इलाके हैं।

जानकारी के मुताबिक बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में कल रात करीब 8 बजे संद‍िग्‍ध ड्रोन देखे गए। पहले से ही चौकस सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने चिलाद्या में पाकिस्‍तान की तरफ लौट रहे संदिग्‍ध ड्रोन पर कुछ गोलियां चलाई। वहीं दो अन्‍य ड्रोन बारी ब्राह्मणा और गगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के बाद आसमान से गायब हो गए। इलाके में तलाश अभियान जारी है।