
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में तेनुआ गांव में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य परशुराम शुक्ला की बुजुर्ग मां और उनके मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। गांव के कुछ दबंगों ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य परशुराम शुक्ल के घर में घुसकर उनकी मां और डेढ़ साल के बेटे पर फावड़े से वार कर उनकी जान ले ली। वहीं, बीच बचाव में आई बीजेपी नेता की पत्नी और बेटी भी इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छत से पानी गिरने और नाली के विवाद को लेकर डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद हत्यारोपी सीताराम शुक्ला मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।