
आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ की भूमिका अहम है।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ की पहचान उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए है। भारत के सुरक्षा ढांचे में इसकी एक अहम भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में उसकी भूमिका सराहनीय है।’