उत्तराखंड पुलिस ने 14 कांवड़ियों को किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते कारण इस बार भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों के प्रवेश पर बैन लगाया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ कांवड़िए चकमा देकर हर की पौड़ी तक पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंचकर करीब 14 कांवड़ियों ने ‘बम-बम भोले’ के नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इन 14 लोगों के अलावा पुलिस ने दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है, जो कि कांवड़ यात्रा से जुड़ा हुआ सामान बेच रहे थे।