
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (monsoon) ने रफ्तार पकड़ी तो अब इससे होने वाले हादसे भी बढ़ गए हैं। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बीते 48 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। बीते 48 घंटों के दौरान पन्ना जिले के उरैहा, पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमराखुर्द सहित पांच गांवों में बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है।
उरेहा में दो महिलाओं की खेत में धान रोपते वक्त बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए है। इसके अलावा पन्ना के पिपरिया दौन, चौमुखा और सिमरखुर्द सहित चार गांवों में एक-एक शख्स की मौत हुई है। यहां 7 लोगों के घायल होने की सूचना है।