
उत्तर-प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बीजेपी विधान परिषद सदस्यों को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) दिनेश शर्मा भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। बीजेपी स्वतंत्र देव सिंह को भी बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या विधान सभा सीट से 2022 में चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) ने बड़ा बयान देते हुए अपनी सीट छोड़ने की बात कह दी है।