बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा

बिहार (Bihar) के गया जिले में कल शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा गया के डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर कंजियार गांव के समीप में हुआ है। इसमें सात लोगों की मौत हो गई। हाइवा और इनोवा में हुए भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इनोवा में सात लोग सवार थे। सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी की इनोवा के परखच्चे उड़ गए हैं।

कहा जा रहा है प्रेस लिखी इनोवा कार जिसका नंबर BR01PB 7013 है वह झांरखंड के हंटरगंज की ओर से डोभी की तरफ आ रही थी तभी कंजियार गांव के समीप हाइवा से भीषण टक्कर हो गई। कार किसी श्याम तोड़ी की बताई जा रही है। डोभी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी सात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया और मामले की जाँच कर रही है।