जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहाँ अखनूर (Akhnoor) में पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया है। कहा जा रहा है कि इस मार गिराए गए ड्रोन से पुलिस को आइईडी (IED) भी बरामद हुआ है। आपको बता दें, बीते 1 महीने से जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से जुड़ी गतिविधियां तेज हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद किया है। अभी इसे असेंबल किया जाना था। कहा जा रहा है कि आतंकियों द्वारा इसे इस्तेमाल किया जाता। सेना द्वारा गिराया गया ये ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर बरामद हुआ है। आसपास के इलाके में पुलिस व सुरक्षाबलों की मदद से सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।