सपा सांसद आजम खान की फिर बिगड़ तबीयत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद रामपुर (Rampur) से सपा सांसद आजम खान (SP MP Azam Khan) की तबीयत फिर एक बार अचानक बिगड़ गई। कहा जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी के कारण आजम खान दोबारा लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रहा है। डॉक्टर डी लाल के मुताबिक सपा सांसद आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 88 तक पहुंच गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। जिला प्रशासन आजम खान को एंबुलेंस से लखनऊ लेकर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई कोर्ट में आजम खान की पेशी भी थी।