कोरोना के चलते उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा स्थगित

उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने कोरोना महामारी को देखते हुए कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) को स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण यह लगातार दूसरी बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेंट पाए जाने और कोविड की तीसरी लहर की आशंका व देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। सीएम ने कहा कि मनुष्य के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।